Wednesday , 29 October 2025
Breaking News

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कार ट्रक से टकराई, टायर फटने से हुआ हादसा

फिरोजाबाद : : उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य की सरकारी गाड़ी शुक्रवार देर शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक से टकरा गई। यह हादसा नसीरपुर थाना क्षेत्र में रात करीब 8 बजे हुआ, जब ट्रक का टायर फटने के कारण वह अनियंत्रित होकर मंत्री की गाड़ी से जा टकराया। गनीमत रही कि इस हादसे में मंत्री बेबीरानी मौर्य पूरी तरह सुरक्षित रहीं और उन्हें कोई चोट नहीं आई।

हाथरस से लखनऊ जा रही थीं मंत्री जानकारी के अनुसार, मंत्री बेबीरानी मौर्य अपने काफिले के साथ हाथरस से लखनऊ की ओर जा रही थीं। नसीरपुर क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 56 के पास एक तेज रफ्तार ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक ने मंत्री की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने ट्रक को रोक लिया और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस ने ट्रक को लिया कब्जे में सूचना मिलते ही नसीरपुर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सोलंकी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक (देहात) अनुज चौधरी ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मंत्री को तुरंत दूसरी गाड़ी उपलब्ध कराई गई, जिससे वे अपने गंतव्य के लिए सुरक्षित रवाना हो गईं।

जांच शुरू, सुरक्षा पर उठे सवाल हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में ट्रक के टायर फटने को हादसे का कारण बताया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों और चालकों ने मांग की है कि एक्सप्रेस-वे पर नियमित जांच और सुरक्षा उपायों को और सख्त किया जाए।

About AdminIndia

Check Also

एक ऐसा सरकारी स्कूल, जिसके सामने प्राइवेट स्कूल भी हैं फेल…

प्रदीप रावत ‘रवांल्टा’ देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ (दूधली) ने …

error: Content is protected !!