खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा पुलिस के गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को मोगा के गुरुद्वारा से हिरासत में लिया गया है. अमृतपाल 36 दिन बाद पुलिस के हाथ लगा है।
पुलिस अमृतपाल को कई दिनों से देश के कई हिस्सों में तलाश कर रही थी। उसने भी अपने समर्पण को लेकर कई बार संदेश भेजे लेकिन वह अब तक गिरफ्त से बाहर रहा। अब खबर है कि उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
ANI ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई है कि अमृतपाल को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही कई और समाचार चैनल हैं, जिन्होंने अमृतपाल के सरेंडर की खबरें चलाई हैं।