देहरादून : शहर के पटेलनगर थाना क्षेत्र में सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी बस्ती में स्थित एक घर में एलपीजी सिलिंडर से गैस रिसाव के चलते अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य पति-पत्नी समेत तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच की। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल पहुंचाया गया।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, पूर्वी पटेलनगर की टपरी बस्ती में रहने वाले विजय साहू अपने परिवार के साथ एक छोटे से कमरे में रह रहे थे रात कमरे के सभी खिड़की-दरवाजे बंद थे और वहीं गैस सिलिंडर के साथ चूल्हा भी रखा था। देर रात धीरे-धीरे गैस का रिसाव होता रहा, जो घरवालों की नींद में महसूस नहीं हुआ।
सुबह करीब 6:45 बजे जैसे ही कमरे में लगे एक स्विच में नंगी तार से हल्की सी स्पार्किंग हुई, कमरे में भरी गैस ने आग पकड़ ली और तेज धमाका हुआ। धमाके से कमरे का दरवाजा और एक दीवार का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कमरे में मौजूद सभी लोग झुलस गए।
घायल व्यक्तियों की पहचान:
1. विजय साहू (38 वर्ष) – पुत्र अशरफी लाल, निवासी ग्राम असहीपुर, जिला बलरामपुर (उ.प्र.), वर्तमान में टपरी, पटेलनगर, देहरादून
2. सुनीता (35 वर्ष) – पत्नी विजय साह
3. अमर (11 वर्ष) – पुत्र
4. सनी (8 वर्ष) – पुत्र
5. अनामिका (8 वर्ष) – पुत्रीगैस सिलिंडर ब्लास्ट, पांच लोग झुलसे – परिवार के तीन मासूम भी घायल
फिलहाल सभी घायलों का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सिलिंडर कंपनियों को भी सतर्क किया गया है।