Tuesday , 23 December 2025
Breaking News

NH पर घने कोहरे में भीषण हादसा: दो की मौत, 10 घायल

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुसाफिरखाना नगर के मंगलम स्कूल के निकट घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हुए हैं।

हादसा सुबह के समय हुआ, जब दृश्यता बेहद कम होने के कारण चार ट्रक, एक कार और हरदोई डिपो की जनरथ बस आपस में टकरा गईं। घटना अमेठी रोड के ओवरब्रिज के पास हुई, जहां घना कोहरा पूरे इलाके में छाया हुआ था।

घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर तीन हाइड्रा और चार जेसीबी मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ अतुल सिंह, एसडीएम अभिनव कनौजिया और तहसीलदार राहुल सिंह मौजूद रहे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घने कोहरे में वाहनों की स्पीड लिमिट का पालन न करने को मुख्य वजह बता रही है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड पुलिस में ये क्या हुआ? पौड़ी SSP ने किए ट्रांसफर, IG गढ़वाल ने लगाई रोक

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में एक अनोखी घटना ने विभाग के अंदर काफी हलचल मचा दी …

error: Content is protected !!