मैड्रिड/कोर्डोबा (स्पेन): स्पेन के दक्षिणी क्षेत्र में रविवार शाम एक भयानक रेल दुर्घटना हुई, जिसमें दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 73 से अधिक घायल हुए हैं। यह हादसा कोर्डोबा प्रांत के एडम्यूज (Adamuz) के पास हुआ, जहां एक ट्रेन पटरी से उतरकर विपरीत दिशा की पटरी पर आ गई और दूसरी आने वाली ट्रेन से टकरा गई।
रेल नेटवर्क ऑपरेटर Adif के अनुसार, मालागा से मैड्रिड जा रही Iryo हाई-स्पीड ट्रेन (लगभग 300 यात्रियों के साथ) शाम करीब 7:45 बजे (स्थानीय समय) पटरी से उतर गई। ट्रेन का पिछला हिस्सा पटरी से उतरकर विपरीत पटरी पर चला गया, जहां मैड्रिड से हuelva जा रही दूसरी ट्रेन (लगभग 200 यात्रियों के साथ) से भीषण टक्कर हो गई। दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंटे ने मौतों की संख्या 21 की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है और सभी जीवित यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। आंधालूसिया क्षेत्र के स्वास्थ्य प्रमुख एंटोनियो सांज ने बताया कि 73 घायलों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। कुछ रिपोर्टों में घायलों की संख्या 100 तक पहुंचने की आशंका जताई गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद यात्रियों को खिड़कियों से रेंगकर बाहर निकलना पड़ा। वीडियो में ट्रेन के डिब्बों के उलटे पड़े होने और धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। बचाव दल, अग्निशमन, पुलिस और मेडिकल टीम ने रात भर काम किया। स्पेन के प्रधानमंत्री ने इसे “गहरे दर्द की रात” करार दिया और शोक व्यक्त किया।
हादसे के कारण मैड्रिड और आंधालूसिया के बीच हाई-स्पीड रेल सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। परिवहन मंत्री ने इसे “अत्यंत असामान्य” घटना बताया, क्योंकि यह नई पटरी पर हुआ। तकनीकी खराबी, सिग्नल फेलियर या अन्य कारणों की जांच की जा रही है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक