Sunday , 14 December 2025
Breaking News

आईएमए पासिंग आउट परेड: थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने युवा अधिकारियों के साथ लगाए पुश-अप्स

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद एक ऐसा पल देखने को मिला, जो हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया। थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नव-कमीशंड युवा अधिकारियों के साथ जमीन पर उतरकर पुश-अप्स लगाए, जिसने पूरे माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया।

परेड के बाद की पीपिंग सेरेमनी में युवा अफसरों ने अपना उत्साह दिखाते हुए पुश-अप्स शुरू किए। तभी सेना प्रमुख खुद आगे आए और उनके साथ शामिल हो गए। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने मात्र 12 सेकंड में 18 पुश-अप्स लगाए, जो उनकी शारीरिक फिटनेस और युवा जोश का बेहतरीन उदाहरण था। यह दृश्य न केवल कैडेट्स बल्कि मौजूद सभी लोगों के लिए अविस्मरणीय बन गया।

जनरल द्विवेदी का यह कदम भारतीय सेना के नेतृत्व की असली मिसाल पेश करता है – जहां नेता सिर्फ आदेश नहीं देते, बल्कि खुद आगे बढ़कर उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। इससे उन्होंने यह संदेश दिया कि अनुशासन, शारीरिक दक्षता और टीम स्पिरिट हर रैंक के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। युवा अधिकारियों में यह पल आत्मविश्वास, समर्पण और बॉन्डिंग की भावना को और मजबूत करने वाला साबित हुआ।

About AdminIndia

Check Also

राजमार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर फैले कूड़े को लेकर जिलाधिकारी की सख्ती, संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी

देहरादून: राष्ट्रीय राजमार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर फैले कूड़े-कचरे की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए …

error: Content is protected !!