Tuesday , 14 October 2025
Breaking News

ऋषिकेश में इस वेडिंग पॉइंट में भीषण आग, लाखों का नुकसान, सो रहे थे कुछ लोग

ऋषिकेश : शहर के आरपीएस स्कूल के पास स्थित शगुन वेडिंग पॉइंट में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में वेडिंग पॉइंट का पूरा टेंट, साज-सज्जा का सामान और पांच वाहन जलकर खाक हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ऋषिकेश से मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए नरेंद्रनगर और हरिद्वार से भी दमकल की पांच गाड़ियां बुलाई गईं। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। फायर अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

हादसे में जले वाहन और सामान
वेडिंग पॉइंट परिसर में खड़े दो लोडर वाहन, एक पिकअप, एक कार और एक मोटरसाइकिल आग की चपेट में आ गए। इसके साथ ही टेंट, सजावटी सामग्री और अन्य उपकरण भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।

स्थानीय लोगों में मची अफरा-तफरी
घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब लोगों ने वेडिंग पॉइंट से आग की लपटें उठती देखीं। पास ही रहने वाले एक स्थानीय निवासी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि गनीमत रही कि आग आस-पास की इमारतों तक नहीं फैली, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

About AdminIndia

Check Also

जमीन घोटाले में जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र समेत सात के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी: भूमि विनियमितीकरण में धोखाधड़ी और लाखों रुपये के राजस्व नुकसान के नौ साल पुराने …

error: Content is protected !!