Tuesday , 11 November 2025
Breaking News

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र समेत सभी आपदा प्रभावित गांवों में राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी लाई जाए।

मुख्यमंत्री ने चमोली के नंदानगर क्षेत्र में हुई प्राकृतिक आपदा की जानकारी जिलाधिकारी संदीप तिवारी से प्राप्त की। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री प्रातःकाल से ही आपदा परिचालन केंद्र और जिला प्रशासन के अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहकर स्थिति की निगरानी करते रहे।

उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और नेटवर्क कनेक्टिविटी को शीघ्र बहाल किया जाए। आपदा प्रभावित लोगों के लिए आश्रय, भोजन, स्वच्छ पेयजल और आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही पर्याप्त चिकित्सक और दवाओं की उपलब्धता भी हर प्रभावित क्षेत्र में बनाई जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके।

जिला प्रशासन और पुलिस बल ने घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय होकर बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वर्तमान में राहत एवं बचाव कार्य पूरे समन्वय और तत्परता से जारी हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों के प्रत्येक परिवार तक राहत सामग्री शीघ्र पहुँचाई जाए।

About AdminIndia

Check Also

उत्तरकाशी: बड़कोट के पास डंडालगांव में बोलेरो पिकअप पलटी, चार घायल

उत्तरकाशी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़कोट के समीप डंडालगांव के पास सोमवार देर शाम एक मैक्स …

error: Content is protected !!