Wednesday , 17 December 2025
Breaking News

जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव 2025: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3 सीटें जीतीं, बीजेपी को मिली एक सीट

जम्मू-कश्मीर में को हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए। चार सीटों के लिए हुए इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक सीट जीतने में कामयाब रही। नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, जीएस ओबेरॉय (उर्फ शम्मी ओबेरॉय) और सज्जाद किचलू ने जीत हासिल की, वहीं बीजेपी के सतपाल शर्मा ने एक सीट पर जीत दर्ज की।

पहली बार सिख नेता राज्यसभा में

शम्मी ओबेरॉय जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा पहुंचने वाले पहले सिख नेता बन गए हैं। सज्जाद किचलू को 57 वोट मिले, जिन्होंने बीजेपी के राकेश महाजन को हराया। चौधरी मोहम्मद रमजान ने बीजेपी के अली मोहम्मद मीर को कड़े मुकाबले में मात दी। इस चुनाव में चार क्रॉस वोटिंग की भी खबरें सामने आईं।

370 हटने के बाद पहला राज्यसभा चुनाव

5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद यह पहला राज्यसभा चुनाव था। निर्वाचन आयोग ने चार सीटों के लिए तीन अधिसूचनाएं जारी की थीं। दो सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव हुए, जबकि शेष दो सीटों के लिए एक अधिसूचना के तहत मतदान हुआ।

NC को पीडीपी-कांग्रेस का समर्थन

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने कोषाध्यक्ष जीएस ओबेरॉय और युवा प्रवक्ता इमरान नबी डार को मैदान में उतारा। पीडीपी और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दिया। दोनों पार्टियों ने अपने विधायकों को NC उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया था। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 88 विधायक हैं, जिनमें से NC के नेतृत्व वाले गठबंधन और पीडीपी के पास 57 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास 28 विधायक हैं।

बीजेपी की रणनीति

बीजेपी ने तीसरी अधिसूचना के तहत अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख सतपाल शर्मा को रणनीतिक रूप से नामित किया था। हालांकि, NC के मजबूत गठबंधन और समर्थन के सामने बीजेपी केवल एक सीट जीत सकी।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड श्रम विभाग की वेबसाइट पर साइबर अटैक, ऑनलाइन सेवाएं ठप

देहरादून : उत्तराखंड के श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को साइबर हमला हुआ, …

error: Content is protected !!