नैनीताल: केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से की गई है।

जस्टिस गुप्ता वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र की 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्ति के बाद पदभार ग्रहण करेंगे। जस्टिस नरेंद्र आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके बाद जस्टिस गुप्ता जल्द ही शपथ लेंगे।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने इस नियुक्ति की सिफारिश की थी। जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता 12 अप्रैल 2013 से इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं और उनका व्यापक न्यायिक अनुभव है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक