Wednesday , 17 December 2025
Breaking News

खालिस्तानी संगठन SFJ की धमकी: दिलजीत दोसांझ के ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट को बंद करने की चेतावनी

नई दिल्ली: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की ओर से कड़ी धमकी मिली है। संगठन ने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके कॉन्सर्ट को बंद करवाने की चेतावनी दी है। यह विवाद दिलजीत द्वारा बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पैर छूने के बाद शुरू हुआ है, जिसे SFJ ने 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों का अपमान बताया है।

दरअसल, हाल ही में टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। SFJ ने एक बयान जारी कर कहा है कि अमिताभ बच्चन ने 31 अक्टूबर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद ‘खून का बदला खून’ जैसे नारे लगाकर हिंदुस्तानी भीड़ को उकसाया था। इसके परिणामस्वरूप दिल्ली और अन्य जगहों पर सिखों के खिलाफ हिंसक दंगे भड़के, जिसमें 30,000 से अधिक सिखों की मौत हुई। संगठन का दावा है कि दिलजीत के इस कृत्य ने “हर सिख पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है”।

SFJ के बयान में आगे कहा गया है, “यह अज्ञानता नहीं, बल्कि विश्वासघात है। जिन सिखों को जिंदा जला दिया गया, जिन महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ और जिन बच्चों का कत्ल किया गया, उनकी राख अभी ठंडी नहीं हुई है। कोई भी विवेकशील सिख 1 नवंबर को, जो स्मृति दिवस है, कोई प्रदर्शन या उत्सव नहीं मना सकता।” संगठन ने दिलजीत के कॉन्सर्ट को रद्द करने की मांग की है और कहा है कि वे इसे बंद करवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दिलजीत दोसांझ की लोकप्रियता चरम पर है। उनके प्रशंसक इस धमकी की निंदा कर रहे हैं, जबकि SFJ जैसे संगठन अक्सर 1984 के दंगों को आधार बनाकर विवाद पैदा करते रहते हैं। दिलजीत की ओर से अभी इस धमकी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर नजर रख रही हैं, क्योंकि SFJ को कई देशों में प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया है।

About AdminIndia

Check Also

बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट से 1.32 करोड़ रुपये के 43,950 नशीले इंजेक्शन बरामद, आरोपी फरार

उधम सिंह नगर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में नशा तस्करी के खिलाफ …

error: Content is protected !!