Thursday , 18 September 2025
Breaking News

उत्तराखंड : भूस्खलन से बाल-बाल बचे सांसद अनिल बलूनी, लगाई दौड़…VIDEO

देवप्रयाग। उत्तराखंड में आई आपदा का जायजा लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी शुक्रवार को एक हादसे से बाल-बाल बच गए। देवप्रयाग डिग्री कॉलेज के पास अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में उनका वाहन मलबे में फंसने वाला था। गनीमत रही कि दोनों सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई।

भूस्खलन के बाद सांसद बलूनी तहसीलदार के वाहन से देवप्रयाग पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके बाद वह प्राइवेट वाहन से देहरादून रवाना हुए। वहीं, एनएच विभाग ने मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है, ताकि उनका सरकारी वाहन निकाला जा सके।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सांसद बलूनी ने कहा कि इस वर्ष की भीषण अतिवृष्टि और भूस्खलन ने उत्तराखंड को गहरे जख्म दिए हैं, जिन्हें भरने में लंबा समय लगेगा। उन्होंने कहा, “कल शाम का भयावह भूस्खलन दृश्य स्पष्ट करता है कि उत्तराखंड किस विकराल प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है।

सांसद ने बाबा केदारनाथ से प्रदेशवासियों की सुरक्षा, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की। साथ ही उन्होंने आपदा की घड़ी में राहत और बचाव कार्य में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ जवानों और सड़कों से मलबा हटाने वाले कर्मचारियों के सेवाभाव की सराहना की।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : 13 साल की बच्ची से हैवानियत, दुष्कर्म के बाद हत्या, चाक़ू से किए वार, तोड़ दिया हाथ

काशीपुर : उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 13 …

error: Content is protected !!