Thursday , 29 January 2026
Breaking News

गोवा नाइटक्लब आग कांड के आरोपी लूथरा बंधु थाईलैंड भागे, अग्रिम जमानत की अर्जी

नई दिल्ली : गोवा के वागाटोर बीच पर ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में पिछले हफ्ते लगी भयानक आग से 25 लोगों की मौत के मामले में मालिक लूथरा बंधुओं ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। सेशंस कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है। दोनों भाइयों सौरभ और उनके भाईकी लीगल टीम के एक वकील ने इसकी पुष्टि की है।

मामले ने तब तूल पकड़ा जब दोनों आरोपी भाई घटना के तुरंत बाद मुंबई से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट लेकर रविवार तड़के भारत छोड़कर थाईलैंड के फुकेट भाग गए। गोवा पुलिस ने 7 दिसंबर को उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कराने के बाद सीबीआई के जरिए इंटरपोल को सूचित किया। इंटरपोल ने तत्काल थाईलैंड की सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क साधा और दोनों की लोकेशन, पहचान व गतिविधियों की जानकारी मांगी।

ब्लू नोटिस जारी, फुकेट पुलिस को हिरासत का निर्देश

इंटरपोल ने लूथरा बंधुओं के खिलाफ ‘ब्लू नोटिस’ भी जारी कर दिया है, जो आरोपियों की तलाश, लोकेशन ट्रैकिंग और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए होता है। नोटिस में फुकेट पुलिस को निर्देश दिया गया है कि दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर हिरासत में लें और गोवा पुलिस को सूचित करें। सूत्रों के अनुसार, थाईलैंड पुलिस दोनों की तलाश में सक्रिय है।

बीच पर बनी झोपड़ी पर बुलडोजर चलेगा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कई रिपोर्ट्स में कहा है कि नाइटक्लब चलाने वाले लूथरा भाइयों की बीच पर बनी अवैध झोपड़ी को जल्द गिराया जाएगा। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वागाटोर में स्थित ‘रोमियो लेन’ रेस्टोरेंट—जो कथित तौर पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना था—को सील कर दिया गया है। अब इसे बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आग की चपेट में आकर नाइटक्लब सहित आसपास की संरचनाएं बर्बाद हो गईं, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ।

मैनेजर भरत कोहली गिरफ्तार, लाइसेंस उसके नाम पर

गोवा पुलिस ने सोमवार सुबह पंजाबी बस्ती, सब्जी मंडी से नाइटक्लब के मैनेजर भरत कोहली को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, भरत सौरभ लूथरा की कार भी चलाता था, जबकि उसके पिता सौरभ के पिता की गाड़ी ड्राइव करते थे। सूत्रों का कहना है कि सौरभ लूथरा ने गोवा में भरत के नाम पर ही कुछ क्लबों के लाइसेंस ले रखे थे। इसलिए नाइटक्लब के ऑपरेशनल कामकाज की जिम्मेदारी भरत को सौंपी गई थी। पूछताछ में भरत से आग लगने के कारणों और सुरक्षा लापरवाही पर सवाल किए जा रहे हैं।

जांच तेज, जनहानि पर सवाल

इस हादसे में 25 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आग बुझाने में देरी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल उठ रहे हैं। गोवा पुलिस के अलावा एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें जांच में जुटी हैं। लूथरा बंधुओं के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज हो चुकी है, जबकि अदालत में उनकी अग्रिम जमानत पर फैसला आज तय होगा।

About AdminIndia

Check Also

बड़ी खबर : विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार समेत 6 लोगों की मौत

बारामती (पुणे), 28 जनवरी 2026: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख …

error: Content is protected !!