Tuesday , 27 January 2026
Breaking News

बड़ा हादसा टला: वायुसेना का ट्रेनी विमान तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी माइक्रोलाइट विमान सिविल लाइंस क्षेत्र में केपी कॉलेज के पास स्थित एक तालाब में क्रैश हो गया।

घटना मेडिकल चौराहे के निकट हुई, जहां विमान उड़ान के दौरान अचानक अनियंत्रित हो गया और तेज धमाके जैसी आवाज के साथ तालाब में जा गिरा। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, छात्र और लोग मौके पर जमा हो गए।

तालाब में पानी की गहराई कम होने के बावजूद भारी मात्रा में जलकुंभ (पानी की घास) मौजूद थी, जिसने बचाव कार्य को थोड़ा जटिल बना दिया। फिर भी, स्थानीय नागरिकों की तत्परता, साहस और सूझबूझ से विमान में फंसे दोनों ट्रेनी पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दोनों पायलटों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जो बड़ी राहत की बात है।

घटना की सूचना मिलते ही भारतीय वायुसेना के अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इलाके को घेर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवा में डगमगाता हुआ दिखा और फिर तेज आवाज के साथ गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने बिना देरी के रेस्क्यू शुरू किया, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी ने लहराया देश का परचम: अंजलि ने कर्तव्य पथ पर लिखी इतिहास की नई इबारत

बड़कोट/उत्तरकाशी : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब पूरा देश कर्तव्य पथ पर गर्व से …

error: Content is protected !!