Monday , 17 November 2025
Breaking News

बड़ा हादसा : स्लीपर बस में भीषण आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत

आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण बस हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की स्लीपर बस एक बाइक से टकरा गई और बस में अचानक आग लग गई।

बस में करीब 41 यात्री सवार थे। कुछ यात्रियों ने आपातकालीन खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कई लोग बस में फंसे रहे और जलकर मर गए। हादसा कुरनूल के चिन्ना टेकुरु गांव के पास हुआ। बस में आग कुछ ही मिनटों में फैल गई और बस का दरवाजा जाम हो गया, जिससे यात्रियों का निकलना असंभव हो गया।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस के नीचे गई बाइक से आग लगी और इसके कारण बस में विस्फोट हुआ। डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया कि बस में कुछ ज्वलनशील पदार्थ भी मौजूद थे, जिनसे आग फैलने की गति तेज हुई। उन्होंने कहा कि ईंधन टैंक सुरक्षित था, लेकिन बस में आग को रोकने या कम करने के पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं थे।

डॉ. सिरी के अनुसार अब तक 21 लोगों की पहचान की जा चुकी है। 20 मृतकों में से 11 की पहचान हो चुकी है, जबकि 9 की पहचान अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि बस के दरवाजे जाम होने के कारण कई यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम घटनास्थल पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। यह हादसा क्षेत्र में परिवहन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

About AdminIndia

Check Also

भालू का खौफ: जौनसार में महिला पर हमला, बढ़ते जंगली जानवरों के आतंक से दहशत में ग्रामीण

विकासनगर (देहरादून): उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्र के खरोडा गांव में एक बार फिर भालू ने …

error: Content is protected !!