Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

सैनिक स्कूल के एकेडमिक ब्लॉक में लगी भीषण आग, समय पर दमकल पहुंचने से टला बड़ा हादसा

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित प्रतिष्ठित सुजानपुर टिहरा सैनिक स्कूल में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। आग की लपटें और घना धुआं देखकर स्कूल प्रशासन और आसपास के लोग घबरा गए, लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। घटना में किसी की जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा, हालांकि स्कूल भवन के एक हिस्से को काफी क्षति हुई है।

जानकारी के अनुसार, आग स्कूल के एकेडमिक ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर लगी। दोपहर करीब 1 बजे के आसपास भवन से धुआं उठता देख स्कूल प्रबंधन ने तुरंत अलर्ट किया और पुलिस, प्रशासन तथा दमकल विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रखा सामान और ढांचा प्रभावित हुआ।

सूचना मिलते ही सुजानपुर दमकल विभाग की टीम फायर ब्रिगेड वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया और इसे अन्य हिस्सों में फैलने से रोक दिया। यदि आग फैलती तो पूरे स्कूल परिसर को भारी नुकसान हो सकता था। पुलिस और दमकल ने क्षेत्र को सुरक्षित किया, जबकि आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के दौरान स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

सुजानपुर दमकल विभाग के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया, “सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण कर लिया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। पुलिस और स्कूल प्रबंधन संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग लगने वाले भवन में मरम्मत और रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था, जिसके दौरान तकनीकी खराबी या किसी चूक से आग लगी होगी। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी। राहत की बात यह रही कि इन दिनों सैनिक स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं, इसलिए परिसर में छात्र मौजूद नहीं थे। यदि कक्षाएं चल रही होतीं तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : रिटायर्ड साइंटिस्ट से साइबर ठगों ने की लाखों की ठगी, APK फाइल से मोबाइल हैक कर लगाया चूना

देहरादून: देहरादून में साइबर अपराधियों ने एक 82 वर्षीय रिटायर्ड साइंटिस्ट को अपना शिकार बनाया …

error: Content is protected !!