Saturday , 26 July 2025
Breaking News

बड़ा हादसा : प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल की छत गिरी, चार बच्चों की मौत, कई मलबे में दबे

झालावाड़ (राजस्थान): राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र स्थित पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे विद्यालय परिसर में चीख-पुकार मच गई।

हादसा सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान हुआ, जब बच्चे अपने-अपने कमरों की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान एक कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। जानकारी के अनुसार, करीब 20 से अधिक बच्चे मलबे में दब गए, जबकि अब तक चार बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी मोर्चा संभालते हुए बचाव कार्य में रेस्क्यू टीम का साथ दिया। सभी मिलकर मलबा हटाने और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं।

घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे 7वीं कक्षा के थे और हादसे के वक्त कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि स्कूल की छत काफी समय से जर्जर अवस्था में थी, लेकिन समय रहते कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते छत की हालत और बिगड़ चुकी थी, जिससे हादसे का खतरा पहले से बना हुआ था।

यह दुर्घटना प्रशासनिक लापरवाही और सरकारी विद्यालयों की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता खड़ी करती है। ग्रामीणों का आक्रोश भी देखने को मिल रहा है और वे सवाल उठा रहे हैं कि यदि समय रहते छत की मरम्मत कर दी जाती, तो मासूमों की जान बचाई जा सकती थी।

जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और जिला प्रशासन ने हादसे की उच्च स्तरीय समीक्षा की बात कही है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

About AdminIndia

error: Content is protected !!