उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की तहसील मोरी अंतर्गत ग्राम गुराडी में बुधवार सुबह लगभग 5:19 बजे अचानक आग लगने की घटना सामने आई। ग्राम प्रधान द्वारा दी गई सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी ने राजस्व विभाग, अग्निशमन सेवा, SDRF, पुलिस, पशु चिकित्सा विभाग और 108 एंबुलेंस टीम को मौके पर रवाना किया।
टीमों के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से सुबह करीब 7:35 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। तहसीलदार मोरी के अनुसार, यह अग्निकांड शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ बताया जा रहा है।
इस हादसे में तीन परिवारों के मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। प्रभावित परिवार निम्न हैं:
श्री रामचंद्र पुत्र धर्म दत्त (गांव गुराडी, पोस्ट नैटवार, मोरी, उत्तरकाशी)
पशु हानि: 2 गायें, 1 बैल
श्री भरत मणि पुत्र केदार दत्त
पशु हानि: 5 बकरियां, 1 गाय
श्री ममलेश पुत्र श्री भरत मणि
पशु हानि: 2 भेड़ें, 1 गाय, 2 बकरियां
इन परिवारों के कई पशु आग में जलकर मर गए, जिससे उनकी आजीविका पर गहरा असर पड़ा है। सौभाग्य से इस घटना में किसी मनुष्य की जान नहीं गई।
राजस्व विभाग मोरी ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए प्रत्येक प्रभावित परिवार को 2 कंबल, 1 तिरपाल और 5,000 रुपये नकद सहायता प्रदान की। कुल मिलाकर 6 कंबल, 3 तिरपाल और 15,000 रुपये का वितरण किया गया।
प्रशासन द्वारा विस्तृत क्षति आकलन किया जा रहा है और आगे की रिपोर्ट अलग से जारी की जाएगी। ऐसे हादसों से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली तारों की नियमित जांच और जागरूकता की जरूरत महसूस की जा रही है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक