Wednesday , 22 October 2025
Breaking News

स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 20 यात्री झुलसे, स्थानीय लोगों ने बचाई जान

लखीमपुर खीरी: मैगलगंज कस्बे के मुख्य चौराहे पर बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से सीतापुर जा रही एक डग्गामार स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बस में सवार करीब 100 यात्रियों में से कई ने खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की त्वरित मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन उनका सारा सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, बस यात्रियों को उतारने और जलपान के लिए मैगलगंज चौराहे पर रुकी थी। तभी बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखा, जो कुछ ही क्षणों में भीषण आग में बदल गया। घटना में करीब 20 यात्री मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का अनुमान है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है, हालांकि इसका सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही मैगलगंज कोतवाल रविंद्र पांडे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। लेकिन दमकल विभाग की टीम घटना की सूचना के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की देरी को लेकर स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी जताई।

पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है। इस घटना ने क्षेत्र में अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों पर भी सवाल उठाए हैं।

About AdminIndia

Check Also

ओल्ड लंदन हाउस’ में फिर लगी आग, 3 दुकानें जलकर राख

ओल्ड लंदन हाउस’ में फिर लगी आग, 3 दुकानें जलकर राख

error: Content is protected !!