Tuesday , 16 September 2025
Breaking News

भाजपा में बढ़ा आपसी घमासान: अब विधायक बिशन सिंह चुफाल ने दायित्वधारी पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

देहरादून: भाजपा में अंदरूनी खींचतान लगातार सतह पर आती जा रही है। पहले विधायक मुन्ना सिंह चौहान और पूर्व मंत्री अरविंद पांडे की नाराजगी सुर्खियों में रही। दोनों नेताओं ने अवैध खनन के सरकार के दावों की पोल खेलकर रख दी, अब डीडीहाट से विधायक एवं वरिष्ठ नेता बिशन सिंह चुफाल ने भी खुलकर सरकार और दर्जाधारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चुफाल ने अपने ही सरकार के दर्जाधारी हेमराज बिष्ट पर सीधे आरोप लगाते हुए उन्हें अयोग्य तक कह डाला। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे लोगों को दायित्व सौंप दिया है, जो जनता के कामों में बाधा डाल रहे हैं। चुफाल का आरोप है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में दायित्वधारी दखल दे रहे हैं और गरीबों से जुड़ी फाइलें तक रोक रहे हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने कुछ गरीब मरीजों के इलाज की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में लगाई थी, लेकिन जब सीएम से मिलने गया तो पता चला कि फाइल राज्य मंत्री हेमराज बिष्ट ले गए। यह सीधे-सीधे मेरे कामों में बाधा डालना है। सरकार को ऐसे लोगों को तुरंत हटाना चाहिए।

इस आरोप के बाद मंत्री हेमराज बिष्ट भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने हरिद्वार गंगा किनारे से एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा। बिष्ट ने कहा कि विधायक मेरे लिए सम्माननीय हैं, लेकिन उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। अगर मैं गरीब परिवार से आने वाला, 28 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा कार्यकर्ता अयोग्य हूं, तो फिर विधायक जी की बेटी, जिसे हाल ही में जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है, उसकी योग्यता क्या है?

चुफाल और बिष्ट के बीच यह जुबानी जंग भाजपा संगठन के भीतर हलचल पैदा कर चुकी है। पिछले कुछ दिनों से भाजपा के भीतर जबरदस्त असंतोष देखने को मिल रहा है। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के बयानों के बाद वैसे ही भाजपा बैकफुट पर नजर आ रही है। ना चाहते हुए भी हरक सिंह रावत के लगाए आरोपों के जवाब देने पड़ रहे हैं। इस बीच अपने नेताओं के उठाए सवाल भी अब पार्टी नेताओं को असहज कर रहे हैं।

About AdminIndia

Check Also

देहरादून में भारी बारिश का कहर: 13 की मौत, 16 लापता

देहरादून: देहरादून जिले में सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 13 …

error: Content is protected !!