Tuesday , 2 December 2025
Breaking News

कुदरत का कहर: बांध ओवरफ्लो, 100 फीट से अधिक चौड़ी खाई बनी, सेना तैनात

राजस्थान: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सवाई माधोपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जहां लगातार बारिश के कारण सुरवाल बांध ओवरफ्लो हो गया। इसके परिणामस्वरूप बांध के पास एक बड़ा गड्ढा और लंबी खाई बन गई है, जिससे भारी तबाही हुई है।

खाई बनी और गांव में मचा हड़कंप

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, बांध के ओवरफ्लो होने से 2 किलोमीटर लम्बी, करीब 100 फीट से अधिक चौड़ी और 50 फीट से अधिक गहरी है। इसका सबसे ज्यादा असर जड़ावता गांव पर पड़ा है। इस खाई से होकर पानी अब खेतों में बह रहा है, जिससे कृषि योग्य भूमि को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, दो घर, दो दुकानें और दो मंदिर भी ढह गए हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

प्रशासन और सेना अलर्ट

बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। आपदा से निपटने के लिए भारतीय सेना और राहत बलों को इलाके में तैनात किया गया है। आसपास के घरों को खाली करा लिया गया है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और राहत दल लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और बचाव कार्य जारी है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है।

About AdminIndia

Check Also

चौंदकोट क्षेत्र में जंगली जानवरों का कहर: चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी ने वन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

देहरादून : चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज उत्तराखण्ड के वन एवं …

error: Content is protected !!