Wednesday , 20 August 2025
Breaking News

NDA उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, PM मोदी बने पहले प्रस्तावक

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के प्रमुख नेता मौजूद थे।

संसद भवन में आयोजित नामांकन प्रक्रिया में लगभग 160 NDA सदस्य उपस्थित थे, जो गठबंधन की एकजुटता को दर्शाते हैं। राधाकृष्णन ने चार सेटों में अपना नामांकन पत्र जमा किया, जिनमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर थे।

पहले सेट में मुख्य प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने हस्ताक्षर किए, जबकि बाकी सेटों पर अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और नेताओं के हस्ताक्षर थे। सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित करने का निर्णय एनडीए नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया था।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र: हंगामे के बीच 9 विधेयक और अनुपूरक बजट पारित, डेढ़ दिन में समाप्त हुआ चार दिन का सत्र

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र बुधवार को भारी हंगामे के चलते सिर्फ …

error: Content is protected !!