Thursday , 16 October 2025
Breaking News

NDA ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया, कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार?

नई दिल्ली। बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। इसकी घोषणा रविवार को पार्टी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दी हैं।

वहीं, विपक्षी INDIA गठबंधन ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। नड्डा ने कहा कि विपक्ष से बातचीत कर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी, ताकि निर्विरोध चुनाव कराया जा सके। सवाल इस बात को लेकर भी है कि आखिर विपक्ष का उम्मीदवार कौन होगा? इस बात की भी चर्चा है कि विपक्ष इस मर्तबा कोई बड़ा खेल कर सकता है।

संख्या बल में एनडीए का पलड़ा भारी
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित व मनोनीत सदस्य मतदान करते हैं। वर्तमान में दोनों सदनों की संयुक्त प्रभावी क्षमता 780 है, क्योंकि 6 सीटें रिक्त हैं। जीत के लिए उम्मीदवार को कम से कम 349 मतों की आवश्यकता होगी।

लोकसभा में एनडीए के पास 542 में से 293 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में उसके पास 129 सांसदों का समर्थन है। मनोनीत सदस्यों सहित एनडीए के कुल अनुमानित मतों की संख्या लगभग 422 तक पहुंच रही है, जो बहुमत से कहीं अधिक है। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की स्थिति मजबूत मानी जा रही है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तरकाशी में रेस्टोरेंट विवाद: रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, बाजार बंद और प्रदर्शन

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में एक रेस्टोरेंट में युवक द्वारा रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल …

error: Content is protected !!