Wednesday , 7 January 2026
Breaking News

IRCTC टिकट बुकिंग नियमों में नया बदलाव : आधार लिंक यूजर्स को मिलेगी प्राथमिकता, दलालों पर लगाम

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। आज से लागू दूसरे चरण के तहत, अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो रिजर्व्ड टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन (एडवांस रिजर्वेशन पीरियड – ARP ओपनिंग डे) सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।

यह नियम सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग (IRCTC वेबसाइट या ऐप) पर लागू होता है और केवल रिजर्व्ड ट्रेन टिकटों के लिए, जब बुकिंग ट्रेन की यात्रा तिथि से 60 दिन पहले खुलती है। काउंटर से टिकट बुकिंग पर कोई बदलाव नहीं है।

तीन चरणों में लागू हो रहा नियम:

  • पहला चरण (29 दिसंबर 2025 से): सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकते थे।
  • दूसरा चरण (5 जनवरी 2026 से – आज से): यह विंडो बढ़ाकर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कर दी गई है। आधार लिंक न होने पर इस दौरान बुकिंग बंद।
  • तीसरा चरण (12 जनवरी 2026 से): पूरे ओपनिंग डे (सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक) केवल आधार-वेरिफाइड अकाउंट से ही ऑनलाइन बुकिंग संभव होगी।

क्यों लिया गया यह फैसला?

रेलवे का उद्देश्य टिकट दलालों और फर्जी अकाउंट्स से होने वाली बल्क बुकिंग को रोकना है। इससे वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। रेलवे ने पहले ही करोड़ों फर्जी IRCTC अकाउंट्स बंद किए हैं। यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और आम यात्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक कर लें, ताकि पीक सीजन में कोई असुविधा न हो। आधार लिंक करने की प्रक्रिया IRCTC ऐप या वेबसाइट पर आसान है।

About AdminIndia

Check Also

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने की स्याना चट्टी में जमा मलबे को शीघ्र हटाने की मांग, सीएम धामी ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

देहरादून: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर …

error: Content is protected !!