Thursday , 13 November 2025
Breaking News

अलकायदा की गुजरात साजिश में NIA का बड़ा एक्शन: 5 राज्यों में 10 ठिकानों पर छापे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अलकायदा से जुड़े गुजरात आतंकी साजिश मामले में बुधवार को पांच राज्यों में एक साथ 10 स्थानों पर छापेमारी की। इन छापों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के ठिकाने शामिल थे, जो जाली दस्तावेजों के जरिए भारत में घुसे थे। NIA ने कई डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

NIA की विशेष टीमों ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में संदिग्धों और उनके सहयोगियों के परिसरों पर तलाशी ली। ये कार्रवाई 2023 में दर्ज मामले की जारी जांच का हिस्सा है। जांच में चार बांग्लादेशी नागरिक—मोहम्मद सोजिबमियान, मुन्ना खालिद अंसारी, अजरुल इस्लाम और अब्दुल लतीफ—मुख्य आरोपी पाए गए। ये सभी जाली भारतीय पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर अवैध रूप से भारत में घुसे थे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े हुए थे।

आरोपी बांग्लादेश में अलकायदा के गुर्गों के लिए धन संग्रह और हस्तांतरण कर रहे थे। साथ ही मुस्लिम युवाओं को भड़काकर भर्ती करने और भारत में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने में सक्रिय थे। NIA ने इस मामले में 10 नवंबर 2023 को अहमदाबाद की विशेष NIA अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था, और वर्तमान छापेमारी उसी जांच को आगे बढ़ाने के लिए की गई है।

NIA प्रवक्ता ने कहा कि ये लोग अलकायदा के नेटवर्क को मजबूत करने और भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे। सभी जब्त सामग्री की गहन जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है, और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए NIA का अभियान जारी है।

About AdminIndia

Check Also

देहरादून में बेटों की गुंडागर्दी पर डीएम सख्त, कैंसर पीड़ित मां-बाप को घर से निकालने वाले बेटों पर जिला बदर की कार्रवाई शुरू

देहरादून : देहरादून में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। दो जवान …

error: Content is protected !!