Tuesday , 11 November 2025
Breaking News

चुराचांदपुर में असम राइफल्स का ‘ऑपरेशन खनपी’, UKNA के 4 उग्रवादी ढेर; हथियार बरामद, सर्चिंग जारी

मणिपुर : मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड कूकी नेशनल आर्मी (UKNA) के चार खूंखार आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ आज तड़के सुबह करीब 5:30 बजे खानपी गांव के पास शुरू हुई, जब खुफिया सूचना पर असम राइफल्स और पैरा कमांडो ने सर्च ऑपरेशन चलाया। उग्रवादियों ने पहले गोलीबारी शुरू की, जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षा बलों ने चारों को ढेर कर दिया। मौके से हथियार, गोला-बारूद और वॉर-लाइक स्टोर्स बरामद किए गए हैं।

घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, क्योंकि कुछ उग्रवादी जंगल में फरार हो गए। सेना ने बयान जारी कर कहा कि UKNA हाल ही में गांव प्रमुख की हत्या और स्थानीय लोगों को धमकाने में शामिल था। यह संगठन 2008 के सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (SoO) समझौते में शामिल नहीं हुआ था और दक्षिणी मणिपुर में नार्को-टेररिज्म फैलाने का आरोप है। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इसे शांति के दुश्मनों पर करारा प्रहार बताया, जबकि कुकी संगठनों ने चुप्पी साध रखी है।

सुरक्षाबल ड्रोन और स्पेशल फोर्सेस की मदद से फरार उग्रवादियों की धरपकड़ में जुटे हैं। मई 2023 से चले आ रहे जातीय तनाव के बीच यह कार्रवाई राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि SoO से बाहर रहने वाले गुटों पर ऐसी सख्ती ही हिंसा को रोक सकती है।

About AdminIndia

Check Also

बड़ी दुखद खबर: नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र

बड़ी दुखद खबर: नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र

सोमवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के …

error: Content is protected !!