Wednesday , 12 November 2025
Breaking News

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, मोहकमपुर में अभिभावक-शिक्षक बैठक, अभिभावकों ने दिए सुझाव

देहरादून : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, आईआईपी मोहकमपुर, देहरादून में प्राचार्य मनोज कुमार के मार्गदर्शन में कक्षा पांचवीं के अभिभावकों और शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति, अनुशासन, आगामी परीक्षाओं की तैयारी और अभिभावक-शिक्षक समन्वय को मजबूत करना था।

विद्यालय के मुख्य अध्यापक एम.एस. रावत ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा, “शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं है। अभिभावकों और शिक्षकों का सक्रिय सहयोग बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है।” उन्होंने आवधिक परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन, अर्धवार्षिक परीक्षा की समय-सारणी, पाठ्यक्रम की तैयारी, अनुशासन और शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के लिए अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। श्री रावत ने जोर देकर कहा कि अभिभावक-शिक्षक सहयोग से बच्चों में सकारात्मक दृष्टिकोण और पढ़ाई के प्रति उत्साह को बढ़ाया जा सकता है।

अभिभावकों के सुझाव

बैठक में अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक अपने विचार साझा किए। अभिभावक अवधेश नौटियाल ने गणित को रोचक और छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बनाने का सुझाव दिया। प्रदीप रावत ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार की बात कही। मनोज कुमार सिन्हा ने पुनरावृत्ति कार्य पर ध्यान देने और स्कूल बैग का भार कम करने की सिफारिश की। वहीं, अंजना पुंडीर और चारु चंदोला ने शिक्षण प्रक्रिया को और आकर्षक व सहभागी बनाने के विचार प्रस्तुत किए।

सहयोगात्मक प्रयासों का संकल्प

बैठक में कक्षा अध्यापक संदीप उनियाल, दुर्गम सिंह राणा और तुषार अरोड़ा ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने अभिभावकों को छात्रों की पढ़ाई, अनुशासन और गतिविधियों की जानकारी दी तथा उनके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई। बैठक के अंत में सभी ने सहमति जताई कि अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक वातावरण तैयार कर सकते हैं। सभी ने बच्चों के समग्र विकास के लिए सहयोगात्मक प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया।

 

About AdminIndia

Check Also

उत्तरकाशी: बड़कोट के पास डंडालगांव में बोलेरो पिकअप पलटी, चार घायल

उत्तरकाशी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़कोट के समीप डंडालगांव के पास सोमवार देर शाम एक मैक्स …

error: Content is protected !!