Thursday , 25 September 2025
Breaking News

स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की तलाशी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के दो स्कूलों में बम की धमकी भरे ईमेल मिलने से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। नजफगढ़ और महरौली क्षेत्र में स्थित दो अलग-अलग स्कूलों को प्राप्त इन धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस और स्कूल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।

तलाशी अभियान शुरू

धमकी भरा ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों स्कूलों में बम निरोधक दस्तों और स्थानीय पुलिस की टीमें तैनात कर गहन तलाशी अभियान शुरू किया है। अभी तक की जांच में किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता नहीं चला है, लेकिन प्रशासन और पुलिस किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।

स्कूलों में पढ़ाई निलंबित

छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दोनों स्कूलों में पढ़ाई को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को स्थिति की जानकारी देना शुरू कर दिया है और उन्हें आश्वस्त किया है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

पुलिस की सतर्कता

दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी भरे ईमेल की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी धमकियां अक्सर अफवाह साबित होती हैं, लेकिन किसी भी संभावित खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

About AdminIndia

Check Also

वसंतकुंज आश्रम संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 15 छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप, आरोपी फरार

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज क्षेत्र में स्थित एक प्रसिद्ध आश्रम के संचालक स्वामी चैतन्यानंद …

error: Content is protected !!