Sunday , 19 October 2025
Breaking News

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर ‘गंभीर’, सांस लेना हुआ मुश्किल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 430 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। अक्षरधाम क्षेत्र में भी एक्यूआई 426 रहा, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। इसके अलावा, अशोक विहार में एक्यूआई 306 और बवाना में 309 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं।

वायु प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर के कारण दिल्लीवासियों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने और बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। सरकार और प्रशासन से प्रदूषण नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की जा रही है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : दीपावली से पहले बुझ गया घर का चिराग, तेज रफ़्तार कार ने कुचला

देहरादून: शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक के बाद …

error: Content is protected !!