Tuesday , 11 November 2025
Breaking News

केंद्रीय राज्य मंत्री के POS की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत

फरीदाबाद : फरीदाबाद में एक दुखद घटना में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) करतार की अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने के कारण मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार रात करीब 11 बजे हुआ। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे रिवॉल्वर साफ करते समय हुआ हादसा बताया है।

करतार फरीदाबाद के सेक्टर-3 में मकान नंबर 1680 में किराए पर रहता था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली कैसे चली।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना प्रतीत होती है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। करतार की मौत से उनके परिवार और सहकर्मियों में शोक की लहर है। इस घटना ने सुरक्षा कर्मियों द्वारा हथियारों के रखरखाव और उपयोग को लेकर सावधानी के महत्व को फिर से रेखांकित किया है।

About AdminIndia

Check Also

पंजाब से नैनीताल घूमने आए 45 स्कूली बच्चों की जान पर मंडराया खतरा, परिवहन विभाग की सतर्कता से टला हादसा

हल्द्वानी : पंजाब से स्कूली बच्चों को नैनीताल घूमने लाई एक पर्यटक बस का ड्राइवर शराब …

error: Content is protected !!