Wednesday , 17 December 2025
Breaking News

दून इंटरनेशनल स्कूल में ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित, छात्रों को मिले आकर्षक पुरस्कार

देहरादून : दून इंटरनेशनल स्कूल (सीनियर विंग) में ऊर्जा संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के “जिज्ञासा” कार्यक्रम के तहत सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) और सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस टेक्नोलॉजी एंड एग्री के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

IMG 20251217 WA0010

प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दो वर्गों में विभाजित इस आयोजन में पहला वर्ग कक्षा 6 से 8 और दूसरा वर्ग कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए था।

IMG 20251217 WA0012

कुल 26 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार, मोमेंटो और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। विजेता छात्रों की रचनाओं को स्कूल में आगामी पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।

IMG 20251217 WA0014

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने छात्रों को ऊर्जा के विभिन्न रूपों की जानकारी दी और दैनिक जीवन में ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

IMG 20251217 WA0014

ज्यूरी सदस्यों में डीएवी कॉलेज के प्रो. हरिओम शंकर, एसजीआरआर यूनिवर्सिटी की डॉ. नेहा सक्सेना और दून इंटरनेशनल स्कूल की सुश्री अनीता देवी शामिल थे, जिन्होंने विजेताओं का चयन किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल समन्वयक सुश्री काजल क्षेत्री ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश बर्तवाल ने किया।

IMG 20251217 WA0007

आयोजन में डॉ. कुँवर राज अस्थाना (आयोजन सचिव), जिज्ञासा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आरती तथा टीम सदस्य डॉ. ज्योति पोरवाल, डॉ. कमल कुमार, अंजलि भटनागर, सपना पैन्यूली, संजय कुमार, गोकुल कुमार और पंकज भास्कर उपस्थित रहे।

 

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड श्रम विभाग की वेबसाइट पर साइबर अटैक, ऑनलाइन सेवाएं ठप

देहरादून : उत्तराखंड के श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को साइबर हमला हुआ, …

error: Content is protected !!