देहरादून : दून इंटरनेशनल स्कूल (सीनियर विंग) में ऊर्जा संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के “जिज्ञासा” कार्यक्रम के तहत सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) और सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस टेक्नोलॉजी एंड एग्री के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दो वर्गों में विभाजित इस आयोजन में पहला वर्ग कक्षा 6 से 8 और दूसरा वर्ग कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए था।

कुल 26 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार, मोमेंटो और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। विजेता छात्रों की रचनाओं को स्कूल में आगामी पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने छात्रों को ऊर्जा के विभिन्न रूपों की जानकारी दी और दैनिक जीवन में ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

ज्यूरी सदस्यों में डीएवी कॉलेज के प्रो. हरिओम शंकर, एसजीआरआर यूनिवर्सिटी की डॉ. नेहा सक्सेना और दून इंटरनेशनल स्कूल की सुश्री अनीता देवी शामिल थे, जिन्होंने विजेताओं का चयन किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल समन्वयक सुश्री काजल क्षेत्री ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश बर्तवाल ने किया।

आयोजन में डॉ. कुँवर राज अस्थाना (आयोजन सचिव), जिज्ञासा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आरती तथा टीम सदस्य डॉ. ज्योति पोरवाल, डॉ. कमल कुमार, अंजलि भटनागर, सपना पैन्यूली, संजय कुमार, गोकुल कुमार और पंकज भास्कर उपस्थित रहे।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक