Monday , 21 July 2025
Breaking News

प्रीति जिंटा ने वीरांगनाओं और उनके बच्चों के कल्याण के लिए दान किए 1.10 करोड़ रुपये

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपनी उदारता और सामाजिक जिम्मेदारी का एक बार फिर परिचय दिया है। उन्होंने सेना की विधवाओं और उनके बच्चों के कल्याण के लिए 1.10 करोड़ रुपये की राशि दान की है। यह दान उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम पंजाब किंग्स की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत किया गया।

यह दान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद किया गया। प्रीति ने यह राशि दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूजब्ल्यूए) को सौंपी।

शनिवार को जयपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रीति जिंटा ने सशस्त्र बलों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर दक्षिण पश्चिमी कमान के सेना कमांडर, शप्त शक्ति एडब्ल्यूजब्ल्यूए के क्षेत्रीय अध्यक्ष और कई सैनिक परिवार मौजूद थे। प्रीति ने सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की सराहना की और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन जताया।

प्रीति जिंटा की इस पहल को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा जा रहा है, जहां लोग उनकी दरियादिली और देशभक्ति की तारीफ कर रहे हैं।

About AdminIndia

Check Also

भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड: भारी बारिश का अलर्ट, DM ने जारी किया आदेश, स्कूल-कॉलेज 21 जुलाई को रहेंगे बंद

देहरादून : जनपद देहरादून में 21 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा के मद्देनज़र …

error: Content is protected !!