Tuesday , 24 June 2025
Breaking News

राहुल गांधी का तीखा वार: “RSS-BJP का चरित्र आत्मसमर्पण का रहा है, ट्रंप ने इशारा किया और मोदी झुक गए

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है। इस बार उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर एक ऐसा आरोप लगाया है, जिससे सियासी पारा चढ़ गया है।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “मैंने देश से वादा किया था कि जाति जनगणना संसद में पारित की जाएगी। अब मैं RSS-BJP को अच्छी तरह समझ गया हूं।

अगर उन पर थोड़ा दबाव डाला जाए तो वे डरकर भाग जाते हैं। इसी तरह जब ट्रंप ने मोदी जी को इशारा किया तो उन्होंने ट्रंप के आदेश का पालन किया। यही उनका चरित्र है, स्वतंत्रता आंदोलन के समय से ही उन्हें आत्मसमर्पण पत्र लिखने की आदत है। बता दें कि सीजफायर को लेकर ट्रंप की मध्यस्थता से जुड़ी बयानों के जरिए कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है।

सीजफायर के आदेश से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता में अहम भूमिका निभाई। वहीं, ट्रंप ने कई बार इस बात का भी जिक्र किया उन्होंने फोन कर दोनों देशों से सीजफायर की अपील की थी। इसके लिए उन्होंने व्यापार को मुद्दा बनाया।

About AdminIndia

Check Also

BIG BREAKING: नैनीताल हाईकोर्ट की पंचायत चुनाव पर रोक बरकरार, अब कल सुनवाई

नैनीताल | पहाड़ समाचार ब्यूरो उत्तराखंड में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर फिलहाल रोक बनी …

error: Content is protected !!