Wednesday , 6 August 2025
Breaking News

उत्तराखंड में बारिश का कहर, 11 अगस्त तक जारी रहेगा खतरा

देहरादून। लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने उत्तराखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार को भी मौसम से राहत की उम्मीद नहीं है। पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश की संभावना के बीच कई जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश की चेतावनी दी गई है। स्थिति को देखते हुए बुधवार को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चमोली और उत्तरकाशी में सभी स्कूल बंद रहेंगे।

मौसम केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि 11 अगस्त तक प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। उन्होंने चेतावनी दी कि 6 अगस्त को विशेष रूप से पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश परेशानी बढ़ा सकती है। उन्होंने अपील की, कि अनावश्यक रूप से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोग अधिक सतर्क रहें।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड में 11 अगस्त तक जारी रहेगा भारी बारिश का खतरा, पांच जिलों में स्कूलों की छुट्टी

देहरादून। लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने उत्तराखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया …

error: Content is protected !!