Wednesday , 12 November 2025
Breaking News

राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम का भाई बोला-अगर बहन दोषी है, तो फांसी पर लटका दो!, उसके खिलाफ मैं लडूंगा केस

इंदौर : राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़! मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का सगा भाई गोविंद रघुवंशी अब राजा रघुवंशी के परिवार के समर्थन में खुलकर सामने आ गया है। गोविंद सीधे राजा के घर पहुँचा, उनकी मां उमा देवी को सिर झुकाकर प्रणाम किया और साफ कहा कि अगर मेरी बहन दोषी है, तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए! राजा रघुवंशी का परिवार जिस सदमे से गुजर रहा है, उसे समझते हुए गोविंद ने कहा कि इस परिवार ने अपना बेटा खोया है, मैंने माफी मांगी है। अगर सोनम ने हत्या की योजना बनाई, तो मैं खुद उसके खिलाफ केस लडूंगा।

सोनम और राजा के रिश्ते को लेकर गोविंद ने साफ किया कि राज कुशवाहा तो हमारे यहाँ बस एक कर्मचारी था और सोनम उसे राखी बाँधती थी। उनके बीच अफेयर की बात झूठ है। गोविंद ने यह भी साफ किया कि जितेंद्र रघुवंशी हवाला कारोबारी नहीं, बल्कि उनका मौसी का बेटा है, जो उनके गोदाम में काम करता है। हम ही उसका बैंक अकाउंट संभालते हैं। परिवार को इस मामले से जोड़ना गलत है।

गोविंद ने कहा क अब सोनम से कोई संपर्क नहीं है। हमने उससे हर रिश्ता खत्म कर लिया है। अब हम राजा के लिए लड़ेंगे।” हम राजा रघुवंशी के परिवार के साथ खड़े हैं… सोनम ने अभी तक खुद को दोषी नहीं माना, लेकिन सबूतों से लगता है कि साजिश उसी ने रची।

About AdminIndia

Check Also

उत्तरकाशी: बड़कोट के पास डंडालगांव में बोलेरो पिकअप पलटी, चार घायल

उत्तरकाशी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़कोट के समीप डंडालगांव के पास सोमवार देर शाम एक मैक्स …

error: Content is protected !!