Monday , 22 December 2025
Breaking News

उत्तराखंड में रेड अलर्ट: नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के करीब

उत्तराखंड में मानसून ने विकराल रूप ले लिया है। मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लगातार बारिश से जलभराव, भूस्खलन और नदी-नालों के उफान की आशंका जताई गई है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शेष पर्वतीय जिलों में भी तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से खासतौर पर रात के समय सतर्क रहने और नदी-नालों के समीप आवागमन से परहेज करने की अपील की है।

हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा के जलस्तर में खतरनाक वृद्धि देखी गई है। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर रविवार सुबह 292.90 मीटर तक पहुंच गया, जो चेतावनी रेखा 293 मीटर से मात्र 10 सेंटीमीटर कम है।

ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर 338.97 मीटर मापा गया, जबकि चेतावनी रेखा 339.50 मीटर है। प्रशासन ने सभी घाटों को खाली करा दिया है और गंगा किनारे बस्तियों को अलर्ट कर दिया गया है।

भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर करीब 30 मीटर सड़क बह गई, जिससे 850 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकना पड़ा। एनएच, बीआरओ और जिला प्रशासन की टीम मार्ग बहाली में जुटी है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा न करने और स्थानीय प्रशासन की चेतावनियों का पालन करने का आग्रह किया है। बाढ़ राहत चौकियां सक्रिय हैं और पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: BJP के AI VIDEO पर हरीश रावत का पलटवार, बोले- पर्दाफाश करूंगा

देहरादून : उत्तराखंड में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत …

error: Content is protected !!