नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम करीब 6:52 बजे एक हुंडई i20 कार में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे शहर को दहला दिया। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं और लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के शीशे चकनाचूर हो गए। पुलिस ने यूएपीए (UAPA) की धारा 16, 18, विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच एजेंसियां आतंकी साजिश सहित सभी एंगलों से पड़ताल कर रही हैं।
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार बम विस्फोट ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। अब तक नौ लोगों की मौत और बीस से अधिक घायल होने की पुष्टि हो चुकी है। सुबह ग्यारह बजे गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक खत्म हो गई है, जिसमें जांच एनआईए को सौंपने और छह राज्यों में अलर्ट बढ़ाने का फैसला लिया गया। घटनास्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है और एफएसएल की टीम सैंपल जुटा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नेताजी सुभाष मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है, जबकि लाल किला मेट्रो स्टेशन आज पूरे दिन बंद रहेगा। विस्फोट वाली कार के दो पूर्व मालिक सलमान और देवेंद्र को हिरासत में लिया गया है और पुलवामा के तारिक से लिंक की जांच चल रही है। एलएनजेपी शवगृह के बाहर मृतकों के परिजन रोते-बिलखते इकट्ठा हैं, लेकिन पुलिस किसी को अंदर नहीं जाने दे रही। हाल के दिनों में तीन राज्यों से आतंकी मॉड्यूल की गिरफ्तारी को भी इस विस्फोट से जोड़कर देखा जा रहा है।
कैसे हुआ विस्फोट?
विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट-1 के बाहर सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी हरियाणा नंबर प्लेट वाली हुंडई i20 कार में हुआ। कार सुनहरी मस्जिद पार्किंग में घंटों खड़ी रही, फिर निकलकर सिग्नल पर रुकी और धमाका हो गया। चश्मदीदों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि अफरा-तफरी मच गई। आसपास के बाजार क्षेत्र में लोग भागने लगे। घायलों को लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
- लाल किला क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात।
- दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों में हाई अलर्ट।
- ट्रैफिक डायवर्जन लागू, मेट्रो स्टेशन बंद।
- मृतकों की शिनाख्त जारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां (एनआईए, एनएसजी) आतंकी कनेक्शन की जांच कर रही हैं। हाल के दिनों में तीन राज्यों से आतंकी मॉड्यूल की गिरफ्तारियां हुई थीं, जिन्हें इससे जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर आतंकी हमले की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन यूएपीए लगना गंभीरता दर्शाता है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक