Wednesday , 17 September 2025
Breaking News

हाईवे किनारे मिली महिला पुलिसकर्मी की लाश, हत्या की आशंका से सनसनी

उत्तरा प्रदेश : बिंदौरा गांव, थाना मसौली (बाराबंकी) के पास बुधवार सुबह लखनऊ-बहराइच हाईवे किनारे एक महिला की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव वर्दी में था और नेम प्लेट पर ‘विमलेश’ नाम अंकित था, लेकिन पीएनओ नंबर गायब था, जिससे उसकी असल पहचान को लेकर संशय बना हुआ है। शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया, जिसे लेकर दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मसौली थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतका की पैंट शव के पास पड़ी थी, जिसे पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहनाया।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की पुष्टि में जुटी है कि क्या शव वाकई किसी महिला पुलिसकर्मी का है या वर्दी में महज भ्रम पैदा किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई और वह कौन थी। पुलिस ने संबंधित थानों से महिला कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी भी तलब की है।

About AdminIndia

Check Also

देहरादून में भारी बारिश का कहर: 13 की मौत, 16 लापता

देहरादून: देहरादून जिले में सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 13 …

error: Content is protected !!