Tuesday , 24 June 2025
Breaking News

घिंडवाड़ा में सूर्यकांत धस्माना का भव्य अभिनंदन, डांडा का नागराजा मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

पौड़ी : उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के कोट विकास खंड में स्थित प्रसिद्ध डांडा का नागराजा मंदिर में वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना का क्षेत्र की जनता और मंदिर समिति ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। यह सम्मान उनके द्वारा क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए किया गया।

मंदिर समिति के संरक्षक सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2004 में सूर्यकांत धस्माना मंदिर के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या, पेयजल संकट, को दूर करने का संकल्प लिया था। इसके बाद, उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी से मुलाकात कर डांडा का नागराजा (घिंडवाड़ा) पंपिंग पेयजल योजना स्वीकृत करवाई। इस योजना ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या को पूरी तरह समाप्त कर दिया, जिसके लिए जनता ने उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस सिद्ध पीठ और अपने ससुराल क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, “मनुष्य केवल निमित्त मात्र है, असली कार्यकर्ता परम पिता परमेश्वर ही है। भगवान डांडा का नागराजा ने मुझे इस पेयजल योजना के लिए प्रेरित किया और इसे पूर्ण करने का साधन बनाया।” उन्होंने वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को रेखांकित करते हुए पलायन की समस्या पर चिंता जताई और कहा कि पहाड़ के गांव खाली हो रहे हैं।

IMG 20250610 WA0001

धस्माना ने मंदिर समिति के कार्यों की सराहना की और कहा कि समिति के प्रयासों से घिंडवाड़ा क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। मंदिर तक सड़क निर्माण का कार्य भी तेजी से हो रहा है। उन्होंने कथाव्यास स्वामी रसिक जी महाराज की उपस्थिति को कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने वाला बताया।

कार्यक्रम में मंदिर समिति ने सूर्यकांत धस्माना, उनकी धर्मपत्नी डॉ. पिंकी धस्माना, विजय लक्ष्मी धस्माना, भावना धस्माना, उषा उनियाल, केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, किशोर सिंह नेगी और नगर पालिका पौड़ी की अध्यक्ष हिमानी नेगी को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली, सचिव राजेंद्र प्रसाद बिजलवान, कोषाध्यक्ष मुकेश बिष्ट, संयोजक वीरेंद्र प्रसाद भट्ट और हेमलता दुश्याल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About AdminIndia

Check Also

BIG BREAKING: नैनीताल हाईकोर्ट की पंचायत चुनाव पर रोक बरकरार, अब कल सुनवाई

नैनीताल | पहाड़ समाचार ब्यूरो उत्तराखंड में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर फिलहाल रोक बनी …

error: Content is protected !!