Thursday , 29 January 2026
Breaking News

निजामुद्दीन दरगाह में हादसा, छत गिरने से छह की मौत

दिल्ली : दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित ऐतिहासिक दरगाह शरीफ पत्ते शाह में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरगाह के एक कमरे की छत अचानक ढह गई, जिसमें दबकर एक पांच साल के बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय कमरे में करीब 15 लोग मौजूद थे। 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बचाव अभियान पूरा हो चुका है और मलबे में कोई फंसा नहीं है।

बताया जा रहा है कि यह दरगाह लगभग 700 साल पुरानी है, जबकि जिस कमरे की छत गिरी, वह करीब 60 साल पहले बना था। हादसे के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और आम लोगों की आवाजाही रोक दी।

राहत कार्य में दमकल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगी रहीं, साथ ही मलबे में फंसे लोगों को खोजने के लिए स्निफर डॉग की मदद भी ली गई। एहतियातन दरगाह को बंद कर दिया गया है और हुमायूं के मकबरे परिसर को खाली कराया गया है।

हादसे के कारणों की जांच जारी है। स्थानीय लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

About AdminIndia

Check Also

बजट सत्र 2026 का आगाज: ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य से अर्थव्यवस्था की तरक्की तक, राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। सत्र की शुरुआत लोकसभा …

error: Content is protected !!