कॉमेडियन सुनील पाल के गुम होने की खबरें खूब चर्चाओं में रही थी। उनकी पत्नी ने पुलिस से पति को ख्होजने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद 24 घटों के भीतर पुलिस ने उनको खोज निकाला। इसी मामले में अब कॉमेडियन ने चुप्पी तोड़ी है। सुनील पाल ने एक शॉकिंग खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में उनका किडनैप हो गया था। जिसमें किडनैपर ने उनसे 20 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। चलिए जानते है सुनील के साथ हुई इस घटना की पूरी कहानी।
दो दिसंबर को सुनील पाल को दिल्ली में परफॉर्म करने का इनविटेशन आया था। हरिद्वार के एक फाइव स्टार होटल में बर्थडे पार्टी में उनका कॉमेडी शो होना था। जिसके लिए उन्हें 50% पैसा एडवांस में मिला था। हालांकि सुनील की माने तो इवेंट के बहाने उनका किडनैप हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट से कुछ अज्ञात युवक ने उन्हें गाड़ी में बिठाया।
उनके आखों पर काली पट्टी बांधकर एक अज्ञात जगह पर ले जाया गया। उनसे फिरौती में 20 लाख रुपए मांगे गए। किडनैपर्स ने सुनील से दोस्तों और परिवार से पैसे इकट्ठा करने को कहा। जैसे तैसे उन्होंने 7.5 लाख रुपये किडनैपर्स को दिए। जिसके बाद कॉमेडियन को छोड़ दिया गया। साथ ही मुंबई जाने के लिए किडनैपर ने उन्हें 20 हजार रुपये भी दिए।
सुनील पाल ने अपनी किडनैपिंग की कहानी सुनाते हुए आगे बताया कि उनपर शारीरिक हिंसा नहीं की गई है। लेकिन, मानसिक रूप से उन्हें काफी प्रभाव पड़ा है। सुनिल ने कहा, “मुझे अब यह यकीन हो गया है कि यह एक डरावना अनुभव था और मैं इसके बाद मानसिक ट्रॉमा से गुजर रहा हूं।
सुनिल ने बताया कि उन्होंने किडनैपर्स को कई अलग-अलग अकाउंट्स से पैसे निकाल कर दिए थे। जिसके चलते पुलिस कॉमेडियन को ट्रैक कर पाई। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही हैं। सुनील ने उन लोगों पर भी निशाना साधा है जो लोग कॉमेडियन की इस घटना को पब्लिसिटी स्टंट समझ रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर यह केवल फेम के लिए होता तो हम पुलिस को क्यों शामिल करते?”