Thursday , 16 October 2025
Breaking News

चौखुटिया सीएचसी का दर्जा बढ़ा, अब बनेगा 50 बेड का उप जिला चिकित्सालय

देहरादून : अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया क्षेत्र के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। राज्य सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चौखुटिया को 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय (एसडीएच) के रूप में उच्चीकृत करने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अस्पताल में आईपीएचएस मानकों के अनुरूप चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। साथ ही डिजिटल एक्स-रे मशीन सहित आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी। स्वास्थ्य महानिदेशक को अस्पताल के विस्तार और आवश्यक संसाधनों के लिए प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार और ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में 30 शैय्यायुक्त सीएचसी चौखुटिया को 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत किया गया है।

डॉ. रावत ने कहा कि नए एसडीएच में विशेषज्ञ चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और अन्य मेडिकल कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। इसके साथ ही अस्पताल में नवीनतम डिजिटल एक्स-रे मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मंत्री ने बताया कि चौखुटिया अस्पताल के उच्चीकरण से न केवल स्थानीय निवासियों को बल्कि द्वाराहाट, भिकियासैंण और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण क्षेत्र के ग्रामीणों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी। इससे लोगों को इलाज के लिए अन्य शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

About AdminIndia

Check Also

उत्तरकाशी में रेस्टोरेंट विवाद: रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, बाजार बंद और प्रदर्शन

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में एक रेस्टोरेंट में युवक द्वारा रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल …

error: Content is protected !!