Tuesday , 11 November 2025
Breaking News

आतंकी हमले की साजिश नाकाम, इस राज्य में ATS ने ISIS के 3 टेररिस्ट को किया गिरफ्तार

अहमदाबाद। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। ATS ने गांधीनगर के अडालज इलाके से ISIS से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हथियारों की अदला-बदली करने गुजरात आए थे और देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, ATS को खुफिया जानकारी मिली थी कि अडालज में आतंकी गतिविधियों की साजिश चल रही है। मुखबिर की सूचना पर ATS की टीम ने रविवार सुबह छापेमारी की और तीनों को हथियारों की डील के दौरान धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि एक आंध्र प्रदेश का निवासी है। इनके पास से एन्क्रिप्टेड चैट्स और डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं, जो ISIS के वैश्विक नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये तीनों दो अलग-अलग ISIS मॉड्यूल से जुड़े थे और पाकिस्तान आधारित हैंडलरों के संपर्क में थे।

ATS अधिकारियों का कहना है कि ये आरोपी युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने और विस्फोटक हमलों की तैयारी कर रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से देश में कई जगहों पर होने वाले संभावित हमलों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। मामले में UAPA के तहत FIR दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। गुजरात ATS की इस कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता का उदाहरण माना जा रहा है।

About AdminIndia

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली के लाल किला के पास कार में जोरदार धमाका, मची अफरातफरी

ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली के लाल किला के पास कार में जोरदार धमाका, मची अफरातफरी

नई दिल्ली – आज शाम को दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में …

error: Content is protected !!