देहरादून: देहरादून और पांवटा साहिब के बीच कनेक्टिविटी में क्रांति लाने वाली महत्वपूर्ण परियोजना पांवटा साहिब-बल्लूपुर चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-07) अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। करीब 44.8 किलोमीटर लंबी इस फोरलेन परियोजना का निर्माण तेजी से पूरा हो रहा है, जिससे देहरादून शहर में यातायात जाम से राहत मिलेगी और यात्रा समय में भारी कमी आएगी।
एनएचएआई (National Highways Authority of India) द्वारा Hybrid Annuity Mode (HAM) के तहत विकसित यह परियोजना कुल ₹1646 करोड़ की लागत से बन रही है। इसमें दो पैकेज शामिल हैं:
पैकेज-1: पांवटा साहिब से मेदनीपुर (बदरीपुर) तक लगभग 18.7 किमी, जिसमें यमुना नदी पर 1175 मीटर लंबा चार लेन पुल प्रमुख है (लागत: ₹553 करोड़)।
पैकेज-2: मेदनीपुर से बल्लूपुर (देहरादून) तक लगभग 26.1 किमी, जिसमें अंडरपास, सर्विस रोड और शहरों के बाईपास शामिल हैं (लागत: ₹1093
यह ग्रीनफील्ड और अपग्रेडेशन का मिश्रित प्रोजेक्ट है, जो पांवटा साहिब, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई और सुधोवाला जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को बाईपास करता है। परियोजना में आधुनिक चार लेन पुल, उन्नत सड़क सुरक्षा उपकरण, स्मार्ट निगरानी व्यवस्था और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ाव (झाझरा चौक के पास) शामिल है।
मुख्य लाभ:
पांवटा साहिब से देहरादून का सफर अब महज 35 मिनट में पूरा होगा (पहले 1.5-2 घंटे लगते थे)।
देहरादून शहर में ट्रांजिट ट्रैफिक कम होगा, जिससे स्थानीय जाम और प्रदूषण में कमी आएगी।
उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश के बीच बेहतर संपर्क, पर्यटन, उद्योग, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा।
चारधाम यात्रा (विशेषकर यमुनोत्री) के लिए सुगम पहुंच।
दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर से मजबूत
परियोजना के अंतिम चरण में साइड वॉल, एप्रोच रोड और फिनिशिंग कार्य चल रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह उत्तराखंड के क्षेत्रीय विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी और हिमाचल के साथ सीधी, तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
Check Also
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में सत्येंद्र राणा हुए शामिल
नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय में संगठन पर्व के तहत पार्टी के …
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक