Tuesday , 27 January 2026
Breaking News

छावनी में बदला धार, दो DIG और 13 SP रैंक के अफसर, CAPF समेत हजारों पुलिसकर्मी तैनात

मध्य प्रदेश: बसंत पंचमी के अवसर पर धार जिले को पुलिस ने पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया है। भोजशाला विवाद के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें दो DIG रैंक के अधिकारी, 13 SP स्तर के अफसर और कुल 22 IPS अधिकारी शामिल हैं।

पुलिस मुख्यालय ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की 8 कंपनियां (लगभग 1000 जवान) सहित मध्य प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त 6000 से अधिक कर्मचारियों को मैदान में उतार दिया है। कुल मिलाकर 8000 से 10000 के आसपास पुलिसकर्मी धार में तैनात हैं।

भोजशाला परिसर और उसके आसपास 6 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ड्रोन, जेनरेटेड सीसीटीवी कैमरे और रैपिड एक्शन फोर्स से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। जानकारी मिलते ही 3 मिनट के अंदर पुलिस पहुंचने की व्यवस्था है।

यह इंतजाम इसलिए क्योंकि इस बार बसंत पंचमी और जुम्मे की नमाज एक साथ पड़ रही है, जो 9 साल बाद हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट में भोजशाला मामले की सुनवाई गुरुवार को होने वाली है, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच तनाव की आशंका है। प्रशासन का साफ संदेश है कि किसी भी तरह की अफरातफरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी ने लहराया देश का परचम: अंजलि ने कर्तव्य पथ पर लिखी इतिहास की नई इबारत

बड़कोट/उत्तरकाशी : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब पूरा देश कर्तव्य पथ पर गर्व से …

error: Content is protected !!