नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को आतंकी संगठन ‘ISIS कश्मीर’ की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें गंभीर और उनके परिवार को निशाना बनाने की बात कही गई है।
बुधवार को गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और इस धमकी को लेकर औपचारिक रूप से FIR दर्ज करने की शिकायत की। साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाने की मांग भी की है।
गंभीर के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है,
“गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर की ओर से एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। इस विषय में दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है और औपचारिक शिकायत दी गई है ताकि उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।”
इस धमकी के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गंभीर के दिल्ली स्थित आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और साइबर सेल इस ईमेल के सोर्स की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि गौतम गंभीर न केवल एक सफल क्रिकेटर और राजनीतिक नेता रहे हैं, बल्कि वो राष्ट्रवादी विचारधारा के स्पष्ट समर्थक भी माने जाते हैं, जिसके चलते उन्हें पहले भी धमकियाँ मिलती रही हैं।