Monday , 20 October 2025
Breaking News

गणेश विसर्जन जुलूस पर तेज रफ्तार का कहर, तीन की मौत और 22 घायल

जशपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार रात गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं की भीड़ को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया। इस भीषण दुर्घटना में 19 वर्षीय अरविंद, 17 वर्षीय विपिन कुमार प्रजापति और 32 वर्षीय खिरोवती यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया खौफनाक मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 10:30 बजे लगभग 150 श्रद्धालु गणेश विसर्जन के लिए निकले थे। रायकेरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे और कुछ गाड़ी के नीचे कुचल गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्से में आई भीड़ ने गाड़ी के चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की, जबकि गाड़ी में सवार अन्य लोग भागने में सफल रहे।

घायलों का चल रहा इलाज, प्रशासन अलर्ट

हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा और उनकी टीम ने रात भर घायलों का इलाज किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। सीएमएचओ डॉ. जी.एस. जात्रा ने बताया कि पूरा स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर है और मरीजों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

हादसे की जानकारी मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनि भगत, कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशिमोहन सिंह मौके पर पहुंचे और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। कलेक्टर ने बताया कि घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रशासन की ओर से मेडिकल ऑफिसर और दो नायब तहसीलदार को अंबिकापुर भेजा गया है।

बोलेरो चालक गिरफ्तार, जांच जारी

एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बोलेरो और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About AdminIndia

Check Also

देहरादून: तेज रफ्तार थार ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, तीन गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून : राजधानी देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आराघर टी-जंक्शन पर रविवार तड़के …

error: Content is protected !!