देहरादून जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पाला और घने कोहरे के बीच जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिला अधिकारी सविन बंसल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अब प्रातः 8:30 बजे के बाद ही किया जाएगा। यह व्यवस्था 31 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी।
भारत मौसम विभाग (IMD), देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में जिले के अधिकांश इलाकों में सुबह के समय पाला पड़ने और उथला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे आम जनमानस, स्कूली बच्चे, छात्र-छात्राएं और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले छोटे बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
आदेश की मुख्य बातें:
- सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे।
- यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 (धारा 30 (2) की उपधारा 5 व 18) के तहत जारी किया गया है।
- मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी संस्थानों में इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।
प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधनों से अपील की है कि वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर भेजें और सुबह के समय ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं। यह कदम उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उठाया गया है, जहां कई जिलों में समान फैसले देखने को मिल रहे हैं।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक