Tuesday , 11 November 2025
Breaking News

दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप से टकराई बाइक, 4 में से 2 की मौत, दो घायल

गोपेश्वर (चमोली) : गोपेश्वर के नए बस अड्डे के पास घिनघरान की ओर जा रहे एक दोपहिया वाहन की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रात में उस समय हुई जब चार लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोपेश्वर में रामलीला देखकर घर लौट रहे थे। अचानक आए पिकअप वाहन से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार सड़क पर जा गिरे।

घटना की सूचना मिलते ही गोपेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका रात के समय अंधेरा रहने और तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसों का शिकार बनता है। प्रशासन से सड़क सुरक्षा के इंतजाम सख्त करने की मांग उठने लगी है।

About AdminIndia

Check Also

Red Fort Blast : मेट्रो स्टेशन और लाल किला बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी; दिल्ली में अलर्ट जारी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम करीब 6:52 बजे …

error: Content is protected !!