Tuesday , 27 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रैंतोली पेट्रोल पंप और झिरमौली के बीच सड़क से एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य राहत दलों ने रात भर कठिन रेस्क्यू अभियान चलाया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी ने बताया कि रात्रि करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रैंतोली पेट्रोल पंप के निकट एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने एसडीआरएफ और अन्य टीमों के सहयोग से तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया।

रात भर चले इस चुनौतीपूर्ण अभियान में खाई में गिरे वाहन से एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया। उसे तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन चालक का नियंत्रण खो जाना या सड़क की दुर्गम स्थिति इसका कारण हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बरतने और रात के समय सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी ने लहराया देश का परचम: अंजलि ने कर्तव्य पथ पर लिखी इतिहास की नई इबारत

बड़कोट/उत्तरकाशी : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब पूरा देश कर्तव्य पथ पर गर्व से …

error: Content is protected !!